फतेहपुर, मई 24 -- फतेहपुर/मलवां। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी ने जलजीवन मिशन के तहत कराए जाने वाले काम का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से मिलने वाले पानी के बावत जानकारी हासिल की। जिसके बाद तेलियानी ब्लाक स्थित नरसिंह बाबा गौरक्षा आश्रम सलेमाबाद गौशाला संग मेडिकल कालेज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधितो को समय से हर घर नल-हर घर जल का काम पूरा कराए जाने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी भवानी सिंह खंगरौत ने भिटौरा ब्लाक के बसोहनी गांव में कराए गए जलजीवन मिशन के तहत हर घर नल-हर घर जल का जायजा लिया। उन्होंने दिए गए कनेक्शनों सहित जलापूर्ति की जानकारी एक्सईएन जलनिगम ग्रामीण अनुराग गौतम से ली। बताया कि करीब 800 के सापेक्ष 681 घरों में कनेक्शन दे दिए गए। जिस पर नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों से पानी मिलने के बावत जानकारी हासिल की। ग्रामीण...