बिजनौर, जुलाई 26 -- ग्राम रोशनपुर प्रताप में कांवड़िये की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। नोडल अधिकारी ने चिकित्सक का क्लीनिक सील कर दिया। नोडल अधिकारी ने चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। बरेली निवासी कांवड़िया रामपाल उपचार के लिए ग्राम रोशनपुर प्रताप में डॉक्टर ऋषिपाल के यहां गए थे। बताया जा रहा है कि चिकित्सक ने रामपाल के दो इंजेक्शन लगाए थे। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। शुक्रवार की दोपहर नगीना तहसील के नोडल प्रभारी अधिकारी प्रमोद देशवाल ग्राम रोशनपुर प्रताप पहुंचे तथा चिकित्सक के क्लीनिक को सील कर दिया। डॉ. प्रमोद देशवाल ने आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के लिए तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि चिकित्सक के क्लीनिक का सीएमओ ऑफिस में रजिस्ट्रेशन भी नहीं है।

हिंदी हिन्द...