सहारनपुर, जून 5 -- नगर पंचायत नानौता पहुंचकर शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी ने आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र की जा रही तैयारियों एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। बुधवार को नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अंकुर वर्मा ने ईद उल अजहा के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक प्रदीप कुमार के साथ ईदगाह (सुन्नी), ईदगाह (शिया) का निरीक्षण किया। साथ ही कुर्बानी के बाद बचे अपशिष्टों के निस्तारण के लिए खोदे जा रहे गड्ढों को देखने पहुंचे नोडल अधिकारी ने व्यवस्थाओं को बारीकी से परखते हुए आवश्यक निर्देश देते हुए कहा की त्यौहारों के दौरान सफाई और पेयजल व्यवस्था सुचारु रखने में कोई कोताही ना बरती जाए। इस अवसर पर सफाई नायक गोपाल घावरी, अंकित चौहान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...