मथुरा, नवम्बर 14 -- मथुरा, हिन्दुस्तान संवाद शहर एवं देहात में तैनात किए गए नोडल अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में राशन वितरण चेक किया। राशन कार्ड धारकों से पूछताछ की। रिकार्ड चेक किए गए। करीब 50 प्रतिशत राशन वितरण हो गया है। वितरण आगामी 25 नवंबर तक होगा। माह अगस्त, 2025 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न अन्त्योदय के राशनकार्ड पर 14 किग्रा गेहूं एवं 21 किग्रा फोर्टिफाइड चावल (कुल 35 किग्रा) एवं पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्ड /लाभार्थियों को दो किग्रा गेहूं एवं तीन किग्रा फोर्टिफाइड चावल (कुल पांच किग्रा) खाद्यान्न प्रति यूनिट निःशुल्क वितरण शनिवार से शुरू हो गया है। जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने अधीनस्थों से राशन वितरण की प्रगति पूछी और राशन वितरण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...