मुरादाबाद, अप्रैल 10 -- स्योहारा बस स्टैंड पर गुरुवार को ग्रामीण से नोट छीनकर भाग रहे युवक को दबोचने के चक्कर में कोर्ट रोड पर जाम लग गया। हो हल्ला मचने पर पुलिस ने लोगों की मदद से युवक को दबोच लिया। कोतवाली क्षेत्र के रतुपुरा निवासी आनंद सिंह स्योहारा बस स्टैंड स्थित राजपूत मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रहे थे, उनके हाथ में पांच सौ रुपए का नोट था। तभी वहां एक युवक आया और झपट्टा मारकर नोट छीनकर भाग गया। इस आपाधापी से कोर्ट रोड पर जाम लग गया। इसी बीच वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पब्लिक की मदद से युवक को दबोच लिया। पुलिस पकड़े युवक से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...