सोनभद्र, जनवरी 21 -- अनपरा/शक्तिनगर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने की कवायद एक बार फिर तेज हो गयी है। बुधवार को नगर पंचायत अनपरा कार्यालय में एआरओ विशाल सिंह,एआरओ विश्वजीत व गौरव के साथ बीडीओ दिनेश कुमार मिश्रा ने तमाम बीएलओ संग बैठक कर मैपिंग से छूटे तमाम वोटर्स को नोटिस जारी कर निर्धारत प्रपत्रों के साथ उपस्थित होने को कहने के निर्देश दिये है। नये मतदाताओं के फार्म-छ भरवाने की भी प्रक्रिया तेजी से शुरू करने को कहा गया।प्रतिदिन 150 वोटर्स के अभिलेखों की जांच कार्रवाई सुनिश्चित करने का लक्ष्य तय हुआ है। इसीक्रम में शक्तिनगर क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत कोटा मे बुधवार को दुद्धी तहसीलदार अंजनी कुमार गुप्ता,कानूनगो सुरेश पाण्डेय ने एसआईआर के नोटिसों की सुनवाई की। मैपिंग न होने पर वोटर लिस्ट से नाम कटने की बातकही है। त...