पटना, नवम्बर 18 -- कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज सिन्हा ने कहा है कि मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूं। कारण बताओ नोटिस मिलने से घबराता नहीं हूं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी हार के लिए प्रदेश नेतृत्व को जिम्मेदारी लेने के बजाय अनुशासन समिति की आड़ में समर्पित कांग्रेसियों को निशाना बनाना अपनी विफलता को छुपाने का प्रयास है। यह हास्यास्पद और चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि राज्य के हर जिले में कांग्रेस की गतिविधियों में भाग लेकर उसे मजबूत बनाने का हरसंभव प्रयास किया। बावजूद हार का कारण हमलोगों को बताया जाना अत्यंत दुखद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...