कौशाम्बी, जुलाई 23 -- मंझनपुर, संवाददाता मंझनपुर के बबुरा गांव के अर्जुन लाल प्रजापति पुत्र छेदीलाल के परिजनों ने बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे रहे। अर्जुन लाल का आरोप था कि उसको तहसील प्रशासन की ओर से सालों पहले पट्टा मिला था। पट्टे की भूमि पर उसने एक मकान भी बना रखा है। इसी बीच गांव के माफियाओं की शिकायत पर फर्जी तरीके से उसके मकान की चहारदीवारी गिरा दी गई। जबकि मामला उच्च न्यायालय में चल रहा था। उच्च न्यायालय से स्टे होने के बाद अब प्रशासन जबरन उसका मकान गिराने की कोशिश कर रहा है। इस प्रकरण को लेकर अर्जुन के परिजन करीब दो घंटे तक परिसर में धरने पर बैठे रहे। अधिकारियों के आश्वासन पर अर्जुन लाल परिजन समेत धरने से उठा। डीएम ने पूरे मामले की जांच कराने का निर्देश जारी कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...