अल्मोड़ा, सितम्बर 24 -- डीएम आलोक कुमार पाण्डे ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को 30 दिन के अंदर आय व्यय जमा नहीं किया था। अब राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से उनके लिए नोटिस जारी किए गए हैं। जिन्हें संबंधित ब्लॉकों को प्रेषित किया गया है। डीएम ने नोटिस मिलने के 20 दिन के अंदर निर्वाचन व्यय विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा नहीं करने पर उनके तीन साल तक चुनाव लड़ने में रोक लगा दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...