बाराबंकी, मई 28 -- जैदपुर। नगर पंचायत जैदपुर में थाने के सामने लाखों रुपए की लागत से बन रहे पार्क का काम कई दिनों से बन्द पड़ा हुआ था। आसपास के लोगों ने बताया कि पार्क का काम पिछले कई दिनों से काफी धीमी गति से चल रहा है। पार्क के चारों तरफ की बाउंड्री बनने के बाद काम रुक गया। काम ठप होने की जानकारी मिलते ही अधिशाषी अधिकारी आलोक वर्मा ने ठेकेदार को नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा। ईओ ने बताया कि नोटिस मिलने के बाद से ठेकेदार ने पार्क का काम शुरु कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...