प्रयागराज, जनवरी 25 -- नोटिस पर दस्तखत कराने गए दरोगा से आरोपी की झड़प हो गई। अभद्रता से नाराज पुलिस ने उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की तो आरोपी ने दरोगा पर पैसों के लिए मारपीट करने का आरोप लगा दिया। मामला नवाबगंज के लालगोपालगंज चौकी क्षेत्र का है। लालगोपालगंज चौकी प्रभारी सौरभ पांडेय ने बताया कि कस्बे के ही रहने वाले मोहम्मद सरवर पर गंभीर धाराओं के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। चार मुकदमों में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है जबकि 2022 में लूट आदि की धारा में दर्ज एक मुकदमे और 2025 में नगर पंचायत लालगोपालगंज के लिपिक कृष्ण कुमार की तहरीर पर दर्ज सरकारी जमीन पर कब्जे के मुकदमे की विवेचना वह कर रहे हैं। इसी मुकदमें में 20 जनवरी को मोहम्मद सरवर के घर नोटिस चस्पा करने के बाद वह दस्तखत कराने के लिए उसके गैराज पर गए थे। दस्तखत करने की बात पर उसने बदस...