कानपुर, दिसम्बर 1 -- कानपुर। कानपुर उद्योग व्यापार मंडल व श्याम नगर व्यापार मंडल के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। कानपुर विकास प्राधिकरण से जुड़ी समस्याओं को अवगत कराया। बताया कि 24 मीटर या उससे अधिक चौड़ाई की सड़कों पर स्थित आवासीय संपत्तियों को व्यवसायिक करने पर नोटिस दिए जा रहे हैं, जिससे व्यापारी वर्ग बहुत परेशान है। संगठन के मंत्री महेंद्र गुप्ता ने मांग रखी कि अधिकारियों व कर्मचारियों को जबतक पूरी जानकारी न हो जाए तब तक नोटिस जारी न करें। मांग की है कि कम से कम धनराशि पर आवासीय भवनों को व्यवसायिक किया जाए ताकि व्यापारी परेशान न हों। मुख्य रूप से अवनीश शुक्ला, अनूप शुक्ला, राजेंद्र चौधरी, संदीप पांडे, मनोज जैन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...