प्रयागराज, सितम्बर 11 -- प्रयागराज। खीरी थाना क्षेत्र के ओबरी गांव में बुधवार को न्यायालय के आदेश पर कुर्की की नोटिस तामिल कराने पहुंची महिला दरोगा से मारपीट की गई। आरोप है कि आरोपी पक्ष के परिवार की आधा दर्जन महिलाओं ने लामबंद होकर महिला दरोगा प्रीति रावत के साथ मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही खीरी थाने की पुलिस आनन फानन में फोर्स के साथ पहुंची। पुलिस ने कुछ महिलाओं व अन्य को हिरासत में लिया है। महिला दरोगा की तहरीर पर दो नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, पूर्व में दर्ज मामले में लेढ़ियारी चौकी क्षेत्र के ओबरी गांव के तीन लोगों के खिलाफ न्यायालय से कुर्की की नोटिस जारी हुई थी। लेढ़ियारी चौकी पर तैनात महिला दरोगा प्रीति रावत बुधवार को हमराहियों के साथ ओबरी गांव में आरोपियों के घर नोटिस तामिल कराने पहुंच...