सहारनपुर, अप्रैल 25 -- तीतरों बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मियों को नोटिस जारी होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बिजलीघर पर तैनात अवर अभियंता मोनू कुमार के द्वारा कुछ संविदाकर्मियों को काम काम में लापरवाही बरतने का नोटिस जारी किया है। जिसमें एक दिन में अपना स्पष्टीकरण देने तथा स्पष्टीकरण न देने पर विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहने को लिखा गया है। चार कर्मियों को यह नोटिस जारी किया गया है। अवर अभियंता मोनू कुमार ने बताया कि कई लोग विभागीय कार्यों में लापरवाही कर रहे हैं जिसका उन्हें उच्च अधिकारियों को जवाब देना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...