हमीरपुर, दिसम्बर 9 -- हमीरपुर, संवाददाता। सरकारी भूमि पर तीन दशक से आवासित भवन बनाकर निवासरत लोगों को नगर पंचायत ने नोटिस जारी कर दिया। जिससे परेशान लोगों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएम को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौपा। कुरारा कस्बे के वार्ड नंबर 02 निवासी बब्लू श्रीवास ने दिए ज्ञापन में बताया कि मतेहना मुहाल हरदौल राजा मंदिर के पास तीन दशकों से आवास बनाकर सपरिवार निवास कर रहा है। इस भवन को लेकर उच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन है। इसके बावजूद नगर पंचायत इओ द्वारा भवन खाली करने की नोटिस जारी कर दी गई है। उन्होंने आवासित मकान और प्रयोग में लिए जा रहें मकान को खाली ना कराने का आदेश पारित करने की डीएम से मांग की है। नगर पंचायत कुरारा अधिशाषी अधिकारी ने नोटिस के माध्यम से बताया कि उक्त लोग सरकारी भूमि पर कब्जा करके पक...