मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 16 -- औराई, एसं.। अतिक्रमण हटाने के नोटिस के बाद अतिक्रमणकारी खुद अतिक्रमण मुक्त करने में लग गये हैं। लोहिया चौक पर हाइड्रा के द्वारा वजनदार गुमटी को हटाया जा रहा है। सड़क अतिक्रमण में पर रही सीढ़ी, छज्जे को लोग खुद जेसीबी से हटा रहे हैं। औराई चौक पर करीब 70% अतिक्रमण को दुकानदारों ने हटा लिया है। शेष अतिक्रमित स्थानों को तीन से चार दिनों में अतिक्रमणमुक्त कर देने की उम्मीद है। अंचलाधिकारी गौतम कुमार सिंह ने कहा कि अतिक्रमित जगहों पर रेड मार्किंग की जा रही है। दुकानदार खुद अतिक्रमण खाली कर दें, अन्यथा 20 अगस्त के बाद जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...