मऊ, नवम्बर 30 -- मऊ, संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लापरवाही बरतने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नोटिस के बाद कार्य में काफी तेजी आ गई है। रविवार को अवकाश के बाद भी जिले के सभी चारों तहसील क्षेत्र अंतर्गत बूथों पर ड्यूटी पर लगाए गए सभी बीएलओ तेजी के साथ एसआईआर फार्म भरवाने में जुटे दिखाई दिए। वहीं जिलाधिकारी ने भी सभी एसडीएम, तहसीलदारों को बूथों का औचक भ्रमण करके जायजा लेने का सख्त निर्देश जारी किया। डीएम की सख्ती के साथ सभी एसडीएम और तहसीलदार भी भ्रमण करके बूथों का सघन दौरा करके जायजा लेते रहे। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में जुटे सभी बूथ लेवल अधिकारियों और कर्मचारियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि शत-प्रतिशत कार्य करने और आम जन को अधिक से अधिक जागरुक करने वालों का विशेष सम्मान किया जाए...