मुजफ्फर नगर, जुलाई 5 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्थित पंडितजी शुद्ध वैष्णो भोजनालय के संचालक और कर्मचारियों की पहचान उजागर कराने के मामले में पुलिस द्वारा दिए गए नोटिस का जवाब स्वामी यशवीर महाराज की टीम के सदस्यों ने दे दिया है। सभी कार्यकर्ताओं ने माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसा न करने की बात कही है। पुलिस सभी का मुचलका पाबंद करने की तैयारी में है, ताकि ये लोग भविष्य में इस तरह का कोई काम न करें। स्वामी यशवीर महाराज से जुड़े कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने 28 जून को कांवड़ यात्रा मार्ग पर संचालित ढाबों और होटलों पर पहचान उजागर करने को लेकर अभियान चलाया था। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा पंडितजी शुद्ध वैष्णो भोजनालय के कर्मचारी तुजम्मल उर्फ गोपाल की पहचान उजागर करने के लिए कमरे में ले जाकर पैंट उतारने का प्रयास किया गया...