रामपुर, जुलाई 3 -- नगर के बीचों बीच से होकर गुजर रहीं नहर विभाग की जालपुर माइनर की नहर पर रखे अस्थाई खोखों को हटाने के लिए नगर पालिका द्वारा दुकानदारों को खोखे हटाने का नोटिस दिया गया था। जिसके बाद सभासद एम सगीर के नेतृत्व में खोखे स्वामियों ने ईओ को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नोटिस का समय बढ़ाये जाने और कहीं अन्य जगह खोखें स्थापित किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में तसलीम पहलवान, आसिफ अंसारी, सभासद पति अकील राणा, मतीन कुरेशी, हाजी फईम आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...