औरंगाबाद, नवम्बर 29 -- औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय और दाउदनगर अनुमंडल न्यायालय में आगामी 13 दिसंबर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लाल बिहारी पासवान की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रकोष्ठ में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक में प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संदीप सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार समेत अन्य न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि चिन्हित मामलों में निर्गत नोटिसों का तामीला समय पर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर भेजे जाने वाले नोटिस के तामिला में लापरवाही न हो। तामिला करते समय पक्षकार का नाम व मोबाइल नंबर स्पष्ट ...