रामपुर, जनवरी 29 -- विधानसभा क्षेत्रों के एसआईआर में जिन मतदाताओं को नोटिस जारी हुए हैं, वे नोटिस का जवाब देने के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के पास पहुंच रहे हैं। सदर तहसील और विकास भवन में नोटिस का जवाब प्राप्त किए जा रहे हैं साथ ही मतदाताओं के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। गुरुवार को विकास भवन और सदर तहसील में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि जिन मतदाताओं को नोटिस जारी हुए वह निर्धारित तिथि पर सुनवाई को अवश्य पहुंचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...