रुद्रपुर, अगस्त 26 -- खटीमा। नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी की खो-खो बालक वर्ग की टीम ने सीबीएसई क्लस्टर-19 बालक खो-खो प्रतियोगिता 2025 में रजत पदक जीता। स्टेप टू सक्सेस स्कूल मेरठ में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-19 बालक खो-खो प्रतियोगिता 2025 में नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी की अंडर-17 बालक वर्ग की टीम ने प्रतिभाग कर रजत पदक जीत कर विद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर एमडी सुरेन्द्र कौर एवं प्रधानाचार्य आरिज अल्वी ने खोखो टीम में मयंक सिंह बोहरा, दियांशु बोहरा, प्रशांत ठगुन्ना, आयुष राणा, कुलजीत सिंह, पीयूष कुमार, सहज शर्मा, शुभम मनोला, लक्ष्य चंद, कार्तिक जोशी, लोकमान सिंह को मेडल देकर सम्मानित कर बधाई दी। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य एचसी पंत, आरपी पंत, विरेंद्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह सौन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...