बागपत, अप्रैल 20 -- अमीनगर सराय। खिंदोडा गांव के रहने वाले लोगो ने बताया की चार वर्ष पहले दोघट निवासी व्यक्तियों ने खाद्य एवम रसद विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 25 लाख रुपए लिए थे। चार साल में ना नोकरी मिली ना ही रुपए वापस किए। रुपए मांगने पर पीड़ितों के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ितों ने सिंघावली अहीर थाने में शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया। मोनू, अरुण, मोहित निवासी खिंदोडा व विनीत पुत्र पीतम निवासी कर्म अलीपुर गढ़ी ने पुलिस को बताया की चार साल पहले खाद्य एवम रसद विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर दोघट निवासी नौशाद, परवेज व युनुस मिस्त्री से 40लाख रुपए में नोकरी लगवाना तय हुआ था। जिसमे 25 लाख रुपए दिए गए थे। जिसमे 18 लाख 50 हजार ऑनलाइन भेजे जाए थे बाकी 6 लाख 50 हजार रुपए नगद दिए थे। चार साल तक तीनो लोग टरकाते रहे। कई बार उ...