मुरादाबाद, जुलाई 1 -- अधिकारियों की चेतावनी के बाद भी मंगल बाजार सजाया जा रहा है। फड़ विक्रेता बेखौफ होकर हर मंगल को टाउन हाल पहुंचते हैं। हर बार की तरह इस मंगलवार को भी बड़ी संख्या में फड़ विक्रेता मंगल बाजार पहुंच गए। सुबह से ही उन्होंने फड़ लगाने शुरू कर दिए। ग्यारह बजे तक पूरा टाउन हाल मंगल बाजार से सज गया। आलम यह था कि टाउन हाल व चौमुखापुल पर दूर तक जाम के हालात नजर आ रहे थे। इससे राहगीरों को परेशानियों का भी सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। जानकारी पाकर प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम, नईम हैदर के नेतृत्व में नगर निगम टीम कोतवाली पुलिस के साथ टाउन हाल पहुंची। नोकझोंक के बीच अवैध मंगल बाजार को हटवाया। कुछ लोगों का सामान भी जब्त किया गया। बाद में लिखित रूप से बाजार नहीं लगाने पर सामान लौटा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...