मुरादाबाद, सितम्बर 6 -- नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम ने शनिवार को टाउनहाल क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध खोखों को हटाया। इस दौरान टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। प्रवर्तन दल प्रभारी अविनाश कुमार गौतम के अनुसार टाउनहाल क्षेत्र में जाम लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद वहां अभियान चलाया गया। जूते-चप्पल के व्यापारी ने स्थाई अतिक्रमण कर रखा था। उसे हटाया गया। इस कारण ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...