नोएडा, सितम्बर 20 -- नोएडा। वर्ल्ड क्लिनअप डे के मौके पर शनिवार को नोएडा स्टेडियम में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम भी मौजूद रहे। माई क्लिन सिटी अभियान के तहत वेस्ट चैंपियंस लीग का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर से बच्चे भाग लेंगे। उन्हें पर्यावरण और कचरा प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस मौके पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। रैली भी निकाली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...