दरभंगा, फरवरी 24 -- बिरौल। प्रखंड के पड़री गांव के नवनीत ठाकुर को नोएडा सोसायटी प्रीमियर लीग में स्थान मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्हें प्रीमियर लीग के लिए कोलकाता की टीम ने 18 लाख की बोली लगाकर खरीद लिया है। पटना की टीम ने पांच लाख की बोली से शुरुआत की थी। इसके बाद बाद हैदराबाद, लखनऊ व चेन्नई की ओर से 10 से 15 लाख तक की बोली लगाने के बाद कोलकाता की टीम ने उन्हें 18 लाख में खरीदा। मालूम हो कि 27 वर्षीय नवनीत ठाकुर के पिता वा्क्रिरत ठाकुर अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहकर एक डिजाइनर हार्डवेयर के कारोबारी हैं। इस खुशी के मौके पर ग्रामीणों ने अपने गांव के मैदान पर सती क्रिकेट क्लब की ओर से नवनीत को सम्मानित किया। मौके पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक घनश्याम कुमार, हीरा प्रसाद ठाकुर व कमेटी के अध्यक्ष सुंदरम ठाकुर ने...