गाज़ियाबाद, अक्टूबर 10 -- गाजियाबाद। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे छिकारा कप टूर्नामेंट में शुक्रवार को नोएडा वंडर्स और भवानी टाइगर्स के बीच लीग मैच खेला गया। मैच में नोएडा वंडर्स ने आठ रन से जीत हासिल की। टॉस जीतकर भवानी टाइगर्स ने गेंदबाजी चुनी। नोएडा वंडर्स ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए। हर्षित सेठी ने 70, प्रियांश भारद्वाज ने 62 और सार्थक चतुर्वेदी ने 59 रन बनाए। दूसरी टीम से टाइगर, नरेंद्र यादव, शिवांश मिश्रा और सार्थक ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भवानी टाइगर्स की टीम 48.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 296 रन बना पाई। टीम से आदिल सैफी ने 65, शौर्य ने 48 और सार्थक ने 47 रन का योगदान दिया। नोएडा वंडर्स से गेंदबाजी में अंकुर कौशिक और स्पर्श ने तीन-तीन, विवेक धामी ने दो विके...