नोएडा, मई 29 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही नोएडा में बिजली की मांग ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। मौजूदा समय में बिजली की मांग 2600 मेगावाट तक पहुंच गई है, जो पिछले साल के सर्वाधिक 2500 मेगावाट के रिकॉर्ड से 100 मेगावाट अधिक है। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना है, जिसके चलते मांग में और इजाफा होने की उम्मीद है। पिछले पांच सालों में बिजली की मांग में करीब 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसका सबसे बड़ा कारण शहर के बढ़ते शहरीकरण और औद्योगिक गतिविधियों में बढ़ोतरी को माना जा रहा है। विद्युत निगम से मिले आंकड़ों के मुताबिक, साल 2020 में नोएडा में कुल बिजली की मांग करीब 1600 मेगावाट थी। 2025 में यह बढ़कर 2600 मेगावाट तक पहुंच गई है। इस तेज वृद्धि के पीछे कई कार...