नोएडा, अक्टूबर 30 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। पिछले 24 घंटे में नोएडा का वायु प्रदूषण 57 प्रतिशत बढ़ गया। गुरुवार को एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में रहा। इस मौसम में सेक्टर-125 का एक्यूआई पहली बार 400 के पार चला गया। सुबह से ही आसमान में स्मॉग बनने से हवा दमघोंटू हो गई। सामान्य लोगों को भी गले में दिक्कत और खांसी की परेशानी हुई। नोएडा का एक्यूआई एक दिन पहले यानी बुधवार को 236 दर्ज किया गया था। गुरुवार को यह 372 रहा। 24 घंटे में एक्यूआई 136 अंक बढ़ गया। ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 330 रहा। दोनों शहरों का एक्यूआई इस मौसम में पहली बार इतना अधिक दर्ज किया गया। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी छह स्थानों पर पीएम 2.5 और पीएम 10 का अधिकतम स्तर 500 तक पहुंच गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी रितेश तिवारी ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण नियमों का ...