नोएडा, अगस्त 2 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में सेवर स्टार का दर्जा दिलाने के लिए प्राधिकरण द्वारा ओर बड़े और त्वरित कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए गांवों में घर-घर से कूड़े कचरे की तरह गोबर भी उठाया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण द्वारा योजना बनाई जा रही है। ये कहना है नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम का। उन्होंने यह बातें सेक्टर-6 स्थित एनईए सभागार में सम्मान समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि शहर को सेवन स्टार का दर्जा दिलाया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण द्वारा हर जरुरी कदम भी उठाए जा रहे हैं। बीते दिनों प्राधिकरण की टीम ने गोवा का दौरा किया था। वहां पर कूड़े के प्रबंधन की व्यवस्था देखी। वहां प कूड़े के निस्तारण के लिए काफी महंगी मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। उसी मशीन को शहर में लगाने के लिए योजना बनाई जा रही है। इस...