नोएडा, दिसम्बर 10 -- नोएडा, विशेष संवाददाता। शहर के डीएलएफ मॉल में एप्पल कंपनी 11 दिसंबर को अपना स्टोर खोलेगी। यह उत्तर भारत का दूसरा और देश का पांचवां स्टोर होगा। अभी तक दिल्ली के साकेत में एप्पल स्टोर चल रहा है। नए स्‍टोर में ग्राहकों को कंपनी के नए गैजेट्स आआईफोन 17 सीरीज, आईपैड प्रो और मैकबुक प्रो 14 इंच देखने और खरीदने का मौका मिलेगा। नोएडा के स्‍टोर में लोग 'टुडे एट ऐपल' सेशंस में भी हिस्‍सा ले पाएंगे। कंपनी की ओर से कहा गया है कि भारतीय ग्राहक उनके लिए बहुत खास हैं। नया स्‍टोर खुलने से नोएडा और आसपास रहने वाले टेक लवर्स को काफी फायदा होगा। कंपनी ने कहा है कि नोएडा में बड़ी संख्या में स्‍टूडेंट्स हैं और टेक्‍नोलॉजी को समझने वाले लोग हैं और कंपनी अपने इनोवेशंस के साथ ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को जोड़ना चाहती है, इसलिए नए स्टोर के लिए ...