नोएडा। हिन्दुस्तान, अप्रैल 20 -- नोएडा सेक्टर-27 अट्टा अंडरपास के पास से सेक्टर-61 तक सड़क चौड़ी होगी। इस रास्ते पर बने एलिवेटेड रोड पर यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने यह निर्णय लिया। यहां आने-जाने वाले रास्तों पर एक-एक लेन सड़क का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। इसके लिए भी नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- NCR में और महंगे हो जाएंगे मकान-दुकान, 30% तक बढ़ने जा रहे सर्किल रेट सेक्टर-16ए फिल्म सिटी फ्लाईओवर से लेकर सेक्टर-61में यूफ्लेक्स कंपनी के सामने तक सड़क मास्टर प्लान रोड नंबर-2 का हिस्सा है। इस सड़क पर जाम की समस्या को देखते हुए वर्ष 2017 में एलिवेटेड रोड बनाया गया। डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर की तरफ से आने वाला अधिकांश ट्रैफिक इसी एलिवेटेड रोड के जरिये सेक्टर-61 होते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद ...