नोएडा, नवम्बर 28 -- पांच लाख से अधि खाताधारकों ने प्रक्रिया पूरी की, विभाग ने जल्द पीएफ संबंधी सुविधाओं को सुरक्षित करने की सलाह दी नंबर गेम -10 लाख से अधिक पीएफ खाता धारक है नोएडा में नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता। पीएफ ई-नामांकन में प्रदेश में पहले नंबर पर नोएडा है। यहां पांच लाख से अधिक पीएफ ई-नामांकन पूरे हुए हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अनुसार अब तक पीएफ ई-नामांकन की अंतिम तारीख नहीं है, लेकिन लोग जल्द इस प्रक्रिया को पूरा करने पीएफ संबंधी सुविधाओं को सुरक्षित कर लें। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा में 1082822 पीएफ खाता धारक हैं। इन सभी लोगों के पीएफ खाते सक्रिय हैं। इनमें से 558867 खाता धारकों का ई-नामांकन पूरा हो गया है। बाकी पीएफ खाता धारकों का ई-नामांकन तेजी से कराने में संगठन जुटा हुआ है। क्षेत्रीय भ...