नोएडा, जुलाई 22 -- नोएडा। ग्रासरूट फुटबॉल टूर्नामेंट के अंडर-10 का खिताब नोएडा चैंपियन फुटबॉल क्लब (एफसी) ने अपने नाम किया। प्रतियोगिता नोएडा स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउंड में सोमवार को समाप्त हुई। प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर की 28 टीमों ने भाग लिया। नोएडा चैंपियन के जीत सिंह के शानदार गोल की बदौलत टीम ने फाइनल मुकाबला जीता। अंडर-8 का खिताब यंग स्टार सीडब्ल्यूजी ने जीता। एक-एक गोल की बराबरी के बाद पेनाल्टी शूटआउट से हार-जीत का फैसला हुआ। अंडर-12 का खिताबी मुकाबला बरुआ चिल्ला स्पोर्ट्स ने इंडिया लीजेंड को 4-0 से हराकर अपने नाम किया। प्रतियोगिता के अंडर-8 में अथर्व शर्मा, इवान कोचर, विवान शाह, रिवान जनयान, सक्षम गौतम श्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। अंडर-10 में यह उपलब्धि अयुष्का डंग, डिंग, कार्तिकेय गर्ग, और नमन किंडा ने हासिल की। अंडर-12 में एशिल ...