बुलंदशहर, अगस्त 5 -- नरसेना थाना क्षेत्र के गांव महुआ खेड़ा में मिला शव नोएडा निवासी नरेश का था। थाना प्रभारी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के गांव रोजा जलालपुर निवासी नरेश पुत्र सोहन पाल के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक मृतक घर से बाइक लेकर निकला था और घर से करीब 2 किलोमीटर दूर बाइक खड़ी मिली है। रविवार को शव नरसेना क्षेत्र के गांव महुआ खेड़ा में नहर किनारे मिला था। मृतक के सिर में धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई थी। इसके बाद शव को थाना क्षेत्र में फेंका गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बिसरख पुलिस मामले की जांच करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...