नोएडा, नवम्बर 19 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा की हवा छह दिन बाद बुधवार को गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। यहां का एक्यूआई 409 दर्ज किया गया। इससे पहले 12 नवंबर को शहर का एक्यूआई 400 के पार गया था। वहीं, ग्रेटर नोएडा के एक्यूआई थोड़ा कम हुआ, लेकिन हवा लगातार दूसरे दिन भी गंभीर श्रेणी में रही। ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई बुधवार को 420 रहा। एक दिन पहले के मुकाबले यह 34 अंक कम हुआ। वहीं, नोएडा के एक्यूआई में 19 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सबसे प्रदूषित स्थान नॉलेज पार्क फाइव रहा। यहां का एक्यूआई 473 रहा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सिर्फ सेक्टर-62 का एक्यूआई 400 से कम रहा। गाजियाबाद के बाद ग्रेटर नोएडा देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। पांच स्थानों पर पीएम 2.5 और पीएम 10 का अधिकतम स्तर 500 के पार कर गया। नोएडा में इस महीन...