मेरठ, सितम्बर 25 -- नोएडा निवासी दो युवतियों ने खानपुर गांव के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस मामले में मंगलवार को पुलिस को शिकायत की गई। सूचना पर यूपी 112 की गाड़ी और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फिलहाल युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ की। दूसरी ओर, युवतियां बयान कराने के लिए थाने नहीं पहुंची हैं और दो दिन बाद आने की बात कही है। पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है। खानपुर निवासी एक युवक कस्बा सिवाल खास में टेलीकॉम सेंटर चलाता है। मंगलवार को नोएडा की दो युवती उसके सेंटर पर आई और कुछ सामान लिया। इस दौरान युवतियों ने बताया कि उनकी रिश्तेदार बहरामपुर गांव में है और उन्हें गांव जाना है। आरोप है कि युवक ने दोनों युवतियों को झांसे में लिया और उन्हें बाइक पर बहरामपुर छोड़ने की बात कही। युवतियों ने आरोप लगाया कि उन्हें बहरामपुर के पास...