बांदा, जनवरी 11 -- बबेरू, संवाददाता। कस्बा के जेपी शर्मा इंटर कॉलेज में चल रहे अंतरर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दूसरे लीग का मैच नोएडा व अयोध्या टीम के बीच खेला गया। नोएडा के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन करते हुए अयोध्या के बल्लेबाजों को 13 रन पहले ही रोक दिया। अयोध्या ने यह मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया गया। नोएडा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 18 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर टीम ने 161 रन बनाए। इसके जवाब में अध्योया की पूरी टीम 149 रन ही बनाकर सिमट गई। नोएडा ने 13 रन से जीत हासिल की।नोएडा के बल्लेबाज आयुष गर्ग ने 43 रन, रोशन चौहान ने 37, राज नाविक ने 30 रन व शुभम ने 27 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 161 तक पहुंचाया। अध्योया के गेंदबाज दीपांशू सिंह ने दो व अब्बास तथा अभय ने एक-एक विकेट लिए। अध्य...