नोएडा, अक्टूबर 5 -- नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा रविवार को मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 180 और नोएडा का 194 दर्ज किया गया। अगले छह दिनों में इसके बढ़ने की आशंका है। सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है, जिसके बाद से दो से तीन दिन वायु प्रदूषण कम रह सकता है। इसके बाद एक्यूआई बढ़ सकती है। इसके बाद लगातार इसमें बढ़ोतरी होने की आशंका है। वहीं, वायु प्रदूषण के लिहाज से जल्द ही हॉट स्पॉट चिन्हित किए जाएंगे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हॉट स्पॉट चिन्हित करेगा। नोएडा में पिछले साल चार स्थानों पर हॉट स्पॉट बनाए गए थे। वहीं ग्रेनो वेस्ट और ग्रेटर नोएडा में हॉट स्पॉट बनाए गए थे। 30 अक्टूबर से पहले हॉट स्पॉट की सूची जारी की जाएगी। इन स्थानों पर वायु प्रदूषण कम करने के लिए तीनों प्राधिकरणों को पत्र लिखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...