ग्रेटर नोएडा, जनवरी 31 -- ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में चार युवकों ने 48 वर्षीय किसान की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके साथ ही युवकों ने एक अन्य 42 वर्षीय किसान को भी जमकर पीटा। ये घटना 17 जनवरी की बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष (20), अमित (26), आकाश (26) और अभिषेक (25) के रूप में हुई है। मनीष गाजियाबाद के एक गांव का निवासी है तो अमित, आकाश और अभिषेकर बादलपुर के कूड़ीखेड़ा गांव के निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक, कृष्णपाल और सुंदर अपने खेत में काम कर रहे थे तभी आरोपी बुलेट बाइक पर बंबावद गांव से कूड़ीखेड़ा की ओर जा रहे थे। पुलिस ने यह भी बताया कि घटना के समय चारों आरोपी कथित तौर पर नशे में थे। उनकी बाइक का साइलेंसर तेज आवाज कर रहा था, जिसका कृष्णपाल ने विरोध किया।सिर को ईंट से कुचल दिया बाइक की आवाज को लेकर मनीष और कृ...