बिजनौर, दिसम्बर 30 -- नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन पदाधिकारियों ने रेल कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन महाप्रबंधक उत्तर रेलवे को सौंपकर उनके निस्तारण की मांग की। सोमवार को नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुचे महाप्रबंधक उत्तर रेलवे का नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने स्वागत किया। इस मौके पर नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक उत्तर रेलवे अशोक कुमार वर्मा को रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा। यूनियन ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि रेलवे कॉलोनी के अधिकांश आवास जर्जर होकर खंडहर बन चुके हैं। जर्जर स्थिति के बावजूद, विकल्प न होने के कारण कर्मचारी इनमें रहने को मजबूर हैं। उन्होंने 50 नये आवासों का निर्माण कराने, रेलवे स्टेशन पर 400-500 रेल कर्मचारी पदस्थ हैं किंतु यहां पर कोई भी बारात घर न...