अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नॉर्थ ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट एएमयू में शनिवार से शुरू हो ने जा रहा है। शुक्रवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के कार्यालय में प्रतिभाग करने वाले विवि और टीम मैनेजरों की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता सचिव यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी प्रो. सय्यद अमजद अली रिज़वी ने की। प्रो. रिज़वी ने एआईयू द्वारा निर्धारित गाइडलाइनों की विस्तार से जानकारी देते हुए आयोजन से संबंधित सभी प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बाहर से आई टीमों के मैनेजरों एवं कोचों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के स्पष्ट एवं संतोषजनक उत्तर देते हुए यह सुनिश्चित किया कि प्रतियोगिता के संचालन में किसी प्रकार की प्रशासनिक अथवा तकनीकी बाधा न आए। शनिवार सुबह 9:00 बजे एएमयू क्रिकेट पवेलियन पर उद्घाटन समारोह आयोजित हो...