मेरठ, जुलाई 14 -- मेरठ। एजेक्जेंडर एथलेटिक क्लब में नॉर्थ इंडिया ओपन स्नूकर प्रतियोगिता में रविवार को मेरठ के कबीर फारुकी और शाहजेब सैफी ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। रविवार को विद्युत आपूर्ति बाधित होने से दो घंटे देरी से मुकाबले शुरू हुए। शनिवार देर रात खेले गए दो मुकाबलों में हरियाणा के अनमोल दीप सिंह ने शौकीन मोहम्मद को 3-2 से हराया। दूसरे में उत्तराखंड के शैलेंद्र ने हम्माद सैफी को 3-1 से हराया। रविवार को पहले मुकाबले में मेरठ के समीर सैफी ने पूर्वी यूपी के नंबर एक खिलाड़ी अनुज भार्गव को कड़ी टक्कर दी लेकिन उन्हें 2-4 से मुकाबले में पराजित होना पड़ा। दिन के दूसरे मुकाबले में बेस्ट ऑफ़ 7 से शुरुआत हुई जिसमें मेरठ के कबीर फारुकी ने अपने प्रतिद्वंदी कंकन शमसी को 4-3 से पराजित किया। तीसरे मुकाबले में मेरठ के शाहजेब सैफी ने गाज...