कोडरमा, जून 21 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। फिरोजपुर मंडल के जंडियाला स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया जायेगा। इसमें अमृतसर- टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग अमृतसर- तरन तारन- ब्यास होते हुए 27 जून व 2 जुलाई को चलेगी। वहीं सियालदह-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग ब्यास- तरन तारन- अमृतसर होते हुए 4 जुलाई को चलेगी। जबकि कोलकाता- अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ब्यास- तरन तारन- अमृतसर होते हुए 5 जुलाई व 8 जुलाई को चलेगी। उक्त जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मो. इकबाल ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...