फतेहपुर, अप्रैल 16 -- मलवां। सूक्ष्म जलपान का लाइसेंस लेकर हाईवे में होटल संचालन करने पर अधिकारी हरकत में आ गए। विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई की है। मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा औद्योगिक क्षेत्र हाइवे स्थित यादगार नॉनवेज ढाबा वर्षो से संचालित हो रहा है। संचालित होटल में बरती जा रही अनियमितताओं की कई शिकायतें विभाग को मिल रही थीं। बुधवार को खाद्य निरीक्षक बिंदकी दिनेश कुमार होटल जा पहुंचे। जहां पर मीट व मटन की जांच कर सैंपल भरा है। लाइसेंस की जांच में सूक्ष्म जलपान का लाइसेंस पाया गया। विभाग ने नमूना भरकर जांच के लिए भेजा है। साथ ही संचालक से लाइसेंस सही कराए जाने की बात कहीं है। जबकि एनएचआई व यूपीसीडा की भूमि पर अवैध रूप से बने होटल पर अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाया गया। पूर्व में कार्रवाई के बाद से अब सुस्त पड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...