हरदोई, जनवरी 29 -- हरदोई। जनपद के रेल यात्रियों में एक बार फिर उम्मीदों की हलचल दिखाई दे रही है। सालों से लंबित मांगों और अधूरी योजनाओं को लेकर यात्रियों की निगाहें इस बार एक फरवरी को आने वाले रेल बजट पर टिकी हैं। हरदोई-साण्डी-गुरसहायगंज रेल लाइन को लेकर भी यात्रियों में उम्मीद जगी है। लंबे समय से यह परियोजना कागजों में अटकी हुई है। यात्रियों को आशा है कि इस बार रेल बजट में इसके लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित कर वर्ष के भीतर कार्य शुरू कराया जाएगा। इससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को सीधा लाभ मिलेगा। फर्रुखाबाद से हरदोई होते हुए नैमिष तक नई रेल लाइन की मांग भी फिर जोर पकड़ रही है। श्रद्धालुओं और दैनिक यात्रियों के लिए यह रेल मार्ग उपयोगी माना जा रहा है। लोगों को उम्मीद है कि रेल बजट में इस परियोजना को स्वीकृति मिलेगी, जिससे आवागमन के साथ रोजगा...