सीतापुर, जुलाई 3 -- सीतापुर, संवाददाता। डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नैमिष में स्वदेश दर्शन के अन्तर्गत विभिन्न स्थलीय विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति एवं उससे जुड़े प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत नैमिषारण्य मास्टरप्लान का प्रस्तुतीकरण पीपीटी के माध्यम से किया गया, जिसमें आईबीआई से विजय प्रकाश (डेस्टिनेशन कोऑर्डिनेटर), तनमय कपूर (अर्बन डिज़ाइनर) तथा डेलॉइट से सम्राजी पॉल ने मास्टरप्लान प्रस्तुत किया। टीम ने नैमिषारण्य में किए जाने वाले शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म परियोजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर सीडीओ निधि बंसल, एडीएम नीतीश कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कृष्णा नंद तिवारी, एसडीएम मिश्रिख शैलेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...