रामपुर, अगस्त 3 -- जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि यूरिया के अत्यधिक प्रयोग करने से पौधा अधिक मुलायम एवं नरम हो जाता है जिससे कीट एवं रोगों का प्रकोप बढने की प्रबल संभावना रहती है तथा फसल उत्पादन में कमी आती है। किसानों से अपील करते हुए कहा है कि किसान आवश्यकता से अधिक यूरिया का प्रयोग न करें। संतुलित उर्वरक प्रबंधन अपनाएं और वैकल्पिक रूप में नैनो यूरिया व जैव उर्वरकों का टॉप ड्रेसिंग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...