समस्तीपुर, नवम्बर 26 -- ताजपुर। स्थानीय डॉ. लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर में प्रधानाचार्य डॉ.धर्मराज राम की अध्यक्षता में भौतिकी विज्ञान और रसायन विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रिसेंट ट्रेंड्स इन नैनो मैटेरियल्स विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। उद्घाटन अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सेमिनार में मुख्य अतिथि प्रोफेसर तपन कुमार शांडिल्य, पूर्व कुलपति, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची, प्रोफेसर देवदत्त चतुर्वेदी महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोतीहारी, डॉ पवन कुमार महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोतीहारी, डॉ अनिल कुमार सिंह समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर, डॉ. विश्वरूप पॉल बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर आदि शामिल हुए। प्रधानाचार्य ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में नैनो मैटेरियल्स के ...